सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर नीलमोहनपुर गांव स्थित फौजी ढाबा के समीप सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरमाली निवासी गोम्हा सरदार (36) के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सरायकेला थाना पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गोम्हा सरदार सोमवार शाम किसी काम से अपने गांव से पैदल संजय गया था. देर रात लौटते वक्त जब वह नीलमोहनपुर के फौजी ढाबा के समीप सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. मंगलवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसके माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है. वह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहता था तथा अविवाहित था. गोम्हा मजदूरी कर परिवार की आर्थिक मदद किया करता था.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता गंभीर
चांडिल. कुकड़ू-तिरुलडीह मार्केट चौक पर मंगलवार को अनियंत्रित खाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता मधुसूदन कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घायल को तिरुलडीह थाना के एसआइ रंजीत प्रसाद ने तत्काल मिलन चौक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए मुरी सिंहपुर नर्सिंग होम रेफर किया गया. वह अपनी बाइक से तिरुलडीह डेली मार्केट सब्जी दुकान लगाने जा रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

