राजनगर . राजनगर में बुधवार को कुर्मी/कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में आदिवासी समुदायों की जन-आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व माझी बाबा सुगनाथ हेम्ब्रम ने किया. इससे पहले प्रखंड कार्यालय मैदान में सभा आयोजित कर सीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रैली राजनगर थाना से मुख्य बाजार तक पहुंची और ब्लॉक मैदान में संपन्न हुई. वक्ताओं ने कहा कि कुर्मी/कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करना असंवैधानिक है.इससे मूल आदिवासियों की पहचान कमजोर होगी. मौके पर सावित्री मार्डी,सुनील गगराई, सुरेश सुरिन, घासीराम हांसदा, बाघराय सोरेन, पृथिवी राज हांसदा, सिंगरई पूर्ति, बलदेव हांसदा, सकला सोरेन, सुंदर मोहन बेसरा, जय राम हांसदा, बैजनाथ केराई और बारिश बेसरा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

