सरायकेला.
सरायकेला के घोड़ालांग गांव में जेएसएलपीएस की ओर से आजीविका महिला ग्राम संगठन में शुक्रवार को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान हीरालाल दास द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. संगीता दास ने कहा कि बाल विवाह, जेंडर भेदभाव, डायन-बिसाही ये सब समाज की कुरीतियां हैं. इनसे समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कैडरों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संगीता दास, चैती देवी, सभ्या नापित, संगीता महतो, मनीषा कुजूर, सुनीता हरिजन, अहिल्या नापित, रेखा महतो, संख्या पति व बुलू सरदार आदि मौजूद थे.बच्चों को अधिकार के प्रति किया जागरूक
सरायकेला. बाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों में विधिक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एलएडीसीएस के अधिवक्ता विजय कुमार महतो द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल संरक्षण, बच्चों के अधिकार, लैंगिक अपराधों की रोकथाम तथा कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी बिट्टू प्रजापति, कार्तिक गोप, रमजान अंसारी, गंगा सागर पाल, तुष्टिरानी मंडल, शुभंकर महतो, राखी, रिंकी, अमर सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

