खरसावां.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को गम्हरिया की बांधडीह पंचायत के हरदोला और राजनगर के चापड़ा गांव के बीच वर्षों से प्रतीक्षित खरकई नदी पर पुल का निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. करीब 12.54 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा किया जायेगा. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की आज नींव रखी गयी. शिलान्यास कार्यक्रम में बासंती गागराई, छोटराय किस्कू, सूरज महतो, अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, पंकज प्रधान, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, संजय प्रधान, फूलतुली महतो आदि उपस्थित थे. खरकई नदी पर बनने वाले इस पुल के एप्रोच रोड के लिये जमीन देने वाले रैयतों को विधायक दशरथ गागराई ने सम्मानित किया. जमीन देने वाले रैयतों में मंगला चरण प्रधान, विनोद चंद्र प्रधान, तुषार प्रधान, सुबोध प्रधान, सनत प्रधान, विशाल प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, अमित प्रधान, मनबोध प्रधान, भरत प्रधान, प्रमोद प्रधान, धीरेन प्रधान, अरुण प्रधान, लालबिहारी प्रधान, बादल प्रधान, प्रभाकर प्रधान, महावीर प्रधान, शरद प्रधान, चक्रो प्रधान, भीम प्रधान, उपेंद्र प्रधान, शचिंद्र प्रधान, तपन प्रधान, परमेश्वर प्रधान, काशीनाथ प्रधान, लालजी प्रधान, ऋतुध्वज प्रधान व पंकज प्रधान को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया.पुल निर्माण से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
पुल के निर्माण से गम्हरिया के हरदोला, रामचंद्रपुर, सिंगपुर, दलाईकोचा, ठसकपुर, नुआडीह, मधुपुर, भालूबासा समेत राजनगर के चापड़ा, डुमरडीहा, विक्रमपुर, छेलकानी, साजाड़, बुरुडीह, धोलाडीह आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

