खरसावां.
खरसावां के मॉडल स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज खरसावां के प्रिंसिपल मो मुश्ताक अहमद ने कहा कि शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है. माता-पिता घर-गृहस्थी का संस्कार देते हैं. वहीं शिक्षक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आध्यात्मिकता का संपूर्ण ज्ञान प्रदान करते हैं. इसलिए शिक्षक का महत्व हमारे समाज में सर्वोच्च है. प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा ने कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध कभी अंत नहीं होता. शिक्षक के मार्गदर्शन को छात्र अपने जीवन में आत्मसात करके आगे बढ़ता है. इससे पूर्व सभी लोगों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मॉडल स्कूल खरसावां के मैट्रिक तथा इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में टॉप थ्री रहे मंटू महतो, अमित महतो और खुशी हेंब्रम को सम्मानित किया गया. इसी तरह इंटर में तीनों संकाय में टॉप थ्री पर रहे बच्चों को भी सम्मानित किया गया. साइंस में यशस्वी प्रियगुणा, गुनगुन पति, चांदनी मोहंती, कॉमर्स के प्रियांशु साहू, देवनाथ सतपति और राहुल नायक तथा कला के टॉपर्स तनुश्री नायक, प्रीति हेंब्रम और सागर कोल को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मोहा
मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. विद्यार्थियों ने अपने नृत्य संगीत के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया. इस मौके पर शशिबाला बागे, जीडी महंत, सतीश सेन प्रधान, सुनीता महतो, प्रभात महतो, विकास चंद्र महतो, बसंती महतो, चूड़ामणि महतो, सुष्मिता महतो, प्रतिभा पति, सुजाता महतो, चंदन महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो एवं विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

