Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में सड़क पर उतरे समर्थक, सरायकेला-कांड्रा मार्ग एक घंटा जाम
29 Oct, 2025 11:23 pm
विज्ञापन

कोल्हान बंद का बुधवार को सरायकेला में आंशिक असर रहा. सरायकेला बाजार सामान्य रूप से खुला रहा.
विज्ञापन
सरायकेला.
कोल्हान बंद का बुधवार को सरायकेला में आंशिक असर रहा. सरायकेला बाजार सामान्य रूप से खुला रहा. वाहनों की आवाजाही सामान्य रही. लगभग 11 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य व आदिवासी हो समाज एवं ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सावन सोय के नेतृत्व में समर्थकों ने बाजार को बंद कराया. उन्होंने सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर राजनगर बायपास के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार पहुंचे. बातचीत कर एक घंटा बाद सड़क से जाम हटवाया.जनता पर लाठियां बरसा रही सरकार : मीरा मुंडा
भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार दमनकारी है. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाती है. चाईबासा में नो इंट्री की मांग कर रहे गरीब आदिवासियों पर लाठी चलाना सरकार की बर्बरता है.
न्याय मांगने पर अत्याचार करती है सरकार : उदय
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में न्याय की मांग करना बेमानी है. यहां न्याय मांगने पर लाठी डंडों से पिटाई की जाती है. ग्रामीण आदिवासी सड़क पर नो इंट्री लागू करने की मांग कर रहे थे, जो न्यायोचित भी है.
सरकार गिरफ्तार लोगों को रिहा करे : सावन सोय
आदिवासी हो समाज के जिला अध्यक्ष सावन सोय ने कहा कि नो-एंट्री नहीं लगने से चाईबासा के सड़कों पर काफी मौतें हो रही हैं. सरकार ने बेगुनाह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा है, जो गलत है. प्रशासन बिना शर्त रिहा करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










