सरायकेला. आयुष विभाग ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के इंद्रटांडी मोहल्ला में स्थित मध्य विद्यालय के पास एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. भाजपा नेता सुमित चौधरी ने इस शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयां भी दी गयी. सुमित चौधरी ने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग व्यायाम से दूर हो गये हैं, जिसके कारण बीमारियों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयां भारतीय चिकित्सा प्रणाली की मजबूत नींव हैं, इनसे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये जड़ों से बीमारी को ठीक करती हैं. सही चिकित्सक के मार्गदर्शन में दवा लेने से रोग जल्दी समाप्त होते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी सिस्टम) मजबूत होती है. शिविर में लगभग 140 मरीजों की जांच की गयी जिसमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह, गठिया, कमर दर्द, गैस्ट्रिक समस्या और महिलाओं से जुड़ी बीमारियां शामिल थीं. कार्यक्रम में डॉ. सोनाली प्रगति बेंजामिन, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. दीपक मेहता, योग प्रशिक्षक राकेश साहू, और विवेक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

