सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तीकरण अभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये. बैठक में जिले में अत्यंत पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक व आधारभूत संरचना के योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. डीडीसी ने लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीडीसी ने पीएम जनमन अभियान योजना के तहत स्वीकृत आवासीय विद्यालय, छात्रावास, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल आपूर्ति और विद्युतीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए शीघ्र पूरा करने व निष्पादन करने का निर्देश दिया. बिरसा आबा योजना के तहत संचालित कौशल विकास, स्वरोजगार, ऋण सहायता और शिक्षा प्रोत्साहन जैसी योजनाओं में असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजनाओं के कवरेज, आधार सीडिंग, डीबीटी सत्यापन, और जनजातीय छात्रावासों के समुचित संचालन की भी समीक्षा की. बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है