खरसावां.
कुचाई के पोंडाकाटा में मित्र मंडल क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टिकरचांपी क्लब को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर सोरेन सिपाही क्लब की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता सोरेन सिपाही क्लब की टीम को एक लाख, उपविजेता टिकरचांपी की टीम को 70 हजार, तीसरे व चौथे स्थान रोहन एफसी व एनबीसी तितिरबिला की टीम को 20 -20 हजार रुपये नकद राशि दे कर पुरस्कृत किया.खेलकूद से सामाजिक साैहार्द्र की भावना बनी रहती है
विधायक ने कहा कि ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के जरिये बच्चे आगे जाकर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. उन्होंने गांव की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि खेलकूद लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है. इससे सामाजिक सौहार्द्र की भावना बनी रहती है. मौके पर बासंती गागराई, अनुराधा उरांव, राम सोय, सविता मुंडरी, हरेंद्र नाथ महतो, साधुचरण बांकिरा, प्रेम माहली, मंगल उरांव, रासबिहारी महतो, सुशील माहली, मोलिका महतो, बलराम कुंटिया, बीपी सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

