प्रतिनिधि, चांडिल
नीमडीह प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पहले बैच में 60 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निःशुल्क भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा होने पर इन्हें सोलर एजेंसियों में 6 महीने के लिए न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक वेतन पर रोजगार दिया जाएगा. 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी के साथ गुजरात, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कार्य का अवसर मिलेगा.
स्वरोजगार के लिए 3-5 लाख की सहायता
बीडीओ कुमार एस अभिनव ने बताया कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को 3 से 5 लाख तक सब्सिडी युक्त ऋण और 1 वर्ष तक हैंड-होल्डिंग सपोर्ट प्रदान किया जाएगा. 21 से 50 वर्ष आयु वर्ग के मैट्रिक उत्तीर्ण युवक-युवतियां पात्र हैं.
वहीं, आयोजकों ने बताया कि दूसरे बैच का पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसमें इच्छुक एवं प्रशिक्षणार्थी आवेदन कर सकते हैं. दूसरे बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जनवरी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

