चांडिल. कपाली में चाकू की नोक पर घर से जेवरात चोरी के आरोपी बंधुगोड़ा निवासी फैयाज तबरेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. घटना बुधवार की है. सरफुद्दीन मस्जिद के समीप रहने वाले मकसूद आलम के घर में दो युवक चाकू लेकर घुसे. महिलाओं को धमकाकर अलमारी तोड़कर कान की सोने की बाली, चांदी की पायल और करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर छत के रास्ते पास की झाड़ियों में चोरी का सामान फेंककर भाग रहे थे. महिलाओं के चोर-चोर चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को चाकू समेत दबोच लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी को कपाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैयाज तबरेज के रूप में हुई. पूछताछ में उसने कबूल किया कि चोरी की वारदात में उसका साथी पिंटा भी शामिल था. चोरी गये जेवर और नकद रुपये उसके पास है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

