सरायकेला. समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस पर डीसी ने कुछ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया तो कुछ मामलों का संबंधित पदाधिकारी को प्राथमिकता के तहत निष्पादन का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में गम्हरिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 की महिलाओं ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत आवेदन करने के उपरांत भी लाभ से वंचित रहने की शिकायत की गयी. इसके अलावे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नही मिलने, चांडिल अंचल के कपाली क्षेत्र में भूमि सीमांकन एवं म्यूटेशन नहीं होने, गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए विशेष पंचायत शिविर आयोजित करने, गम्हरिया घोड़ाबाबा जाहेरस्थान (बोड़ाम) के द्वितीय चरण में सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का आग्रह किया गया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सानदावना सरायकेला में भवन का निर्माण करने, खेल मैदान एवं शौचालय निर्माण करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया जिस पर डीसी ने समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

