खरसावां. अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये जिला फुटबॉल सुपर लीग ‘अर्जुना कप’ के मुकाबले में माहिर एफसी सीनी ने केएफसी खरसावां को 5-2 से हराकर सुपर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच के आठवें मिनट में विजय सोय ने पहला गोल दागा. जबकि 18वें मिनट में राजू बारी ने स्कोर 2-0 किया. केएफसी के जनेश सामड ने 23वें मिनट में गोल कर वापसी की कोशिश की. लेकिन पंकज गोप (26) और राजू बारी (32) ने लगातार गोल दागकर सीनी को मध्यांतर तक 4-1 की मजबूत बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में 49वें मिनट में बुधराम होनहागा ने सीनी की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. मैच के अंतिम क्षणों में केएफसी के सुनील मुंडा ने एक गोल दागकर स्कोर 5-2 किया. मैच के रेफरी विशाल गोप, समीर महतो, सुखदेव गौड़ और रतन मुर्मू रहे. सुपर लीग का अगला मुकाबला 2 सितंबर को माहिर एफसी सीनी और आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के बीच होगा. वहीं, फाइनल मैच 4 सितंबर को ग्रुप A और ग्रुप B की विजेता टीमों के बीच खेला जायेगा. लीग का समापन 15 सितंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

