सरायकेला.
बिहार के बेगूसराय में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन लेजर गन नेशनल चैंपियनशिप में जिला की शोभा महतो ने रजत पदक हासिल किया है. सोमवार को झारखंड लौटने पर शोभा का जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने टाटा रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि विगत पांच से सात सितंबर तक बेगूसराय में 9वां मॉडर्न पेंटाथलॉन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में जिले की शोभा महतो ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. शोभा महतो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर राज्य व जिले का मान बढ़ाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

