खरसावां. चक्रधरपुर मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक सह सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सुंदर महतो के निधन पर मंगलवार को कुड़मी समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया. खरसावां के वीर शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में खरसावां-कुचाई कुर्मी समाज ने शोक सभा का आयोजन किया. सभी लोगों ने दिवंगत श्याम सुंदर महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. समाज के लोगों ने कहा कि श्याम सुंदर महतो की पूरे झारखंड में एक अलग पहचान थी. शिक्षा को बढ़ावा देने और समाजसेवा के क्षेत्र में दिये योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. शोकसभा में लोकनाथ महतो, बबलू महतो, महेश्वर महतो, बहादुर महतो, मुकुंद महतो, लोकनाथ महतो, श्यामलाल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

