सरायकेला.
नये वर्ष के आगमन के साथ ही ठंड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. लगातार चल रही शीतलहरी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. कड़कड़ाती ठंड में खासकर गरीब तबके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सरायकेला का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम होते ही शहर की सड़कें वीरान हो जा रही हैं. वहीं सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है. सुबह 10 बजे से पहले धूप नहीं निकल पा रही है, जिससे बाजारों में भी चहल-पहल कम देखने को मिल रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, नगर पंचायत की ओर से पूर्व में कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है.अलाव के सहारे कट रही रात
कड़कड़ाती ठंड के कारण गरीब तबके के लोगों की रात अलाव के सहारे कट रही है. शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने स्तर से अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने शुरू किया कंबल वितरण
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है. प्रशासन की ओर से कुल 29,711 कंबलों का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी नौ प्रखंडों में कंबल भेज दिये गये हैं. जहां से पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है.यह कंबल गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले वृद्ध, दिव्यांग, भूमिहीन, बंधुआ मजदूर एवं भिक्षुकों के बीच निशुल्क वितरित किये जा रहे हैं.ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया जा रहा है. ताकि गरीब, वृद्ध एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाया जा सके. –
निवेदिता कुमारी
, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सरायकेला-खरसावांडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

