18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : घने कोहरे के कारण स्कॉर्पियो व मैजिक वाहन में टक्कर, एक गंभीर

टाटा-रांची एनएच-33 पर फदलोगोड़ा के पास सुबह में हुई दुर्घटना

चांडिल.

टाटा-रांची एनएच-33 पर फदलोगोड़ा के पास घने कोहरे के कारण स्कॉर्पियो और मालवाहक मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में मैजिक वाहन के चालक को गंभीर चोट आयी, वह करीब आधा घंटा तक अंदर ही फंसा रहा. घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की है. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चांडिल थाना को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मालवाहक वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. घायल चालक की पहचान चांडिल के आसनबनी निवासी सौरभ मोदी के रूप में हुई है.

स्कॉर्पियो में पांच लोग थे, खुद को विधायक का रिश्तेदार बताया

जानकारी के अनुसार, स्काॅर्पियो कोलकाता से रांची लौट रही थी, उसमें कुल पांच लोग सवार थे. चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ ने बताया कि दुर्घटना में स्कॉर्पियो पलट गयी, उसमें सवारों को मामूली चोट आयी. पांचों लोग खुद से ही बाहर निकले और किसी दूसरे वाहन से चले गये. पूछने पर सिर्फ यही बताया कि वे कोडरमा क्षेत्र के किसी विधायक के रिश्तेदार हैं, कोई अन्य जानकारी नहीं दी. मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर चांडिल थाना लाया गया है.

कोहरा व सड़क संकीर्ण होने से दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा में दृश्यता बेहद कम थी. वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा था. वहीं, फदलोगोड़ा से डिमना-बालीगुमा तक एनएच-33 पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है. इसी वजह से वाहनों का आवागमन जोखिम भरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel