सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में एक भी योजना स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. राज्य सरकार ने विकास योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इन निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है, जिसमें योजना का नाम, प्राक्कलन राशि, कार्य प्रारंभ और पूर्ण होने की तिथि अंकित हो. लेकिन सरायकेला में इन सरकारी निर्देशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है. जुडको के माध्यम से रिवर व्यू पार्क, माजणाघाट पार्क, सिदो कान्हू पार्क का सौंदर्यीकरण, आखड़ाशाल सड़क का निर्माण, शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य, कूदरसाही में स्ट्रीट लाइट की स्थापना सहित कई नाली और पुलिया निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. लेकिन अधिकतर योजनाओं में सूचना बोर्ड नदारद है.
करोड़ों की लागत से बन रहे रिवर व्यू व माजणाघाट पार्क
शहरी क्षेत्र में खरकई नदी के किनारे रिवर व्यू पार्क व माजणाघाट के समीप पार्क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन योजना की लागत कितनी है, कब पूरी होगी, कार्यकारी एजेंसी कौन है, कोई नहीं जानता है. संवेदक द्वारा खुलेआम नियम-कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है.सिदाे कान्हू पार्क का हो रहा सौंदर्यीकरण
जिले के उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों के आवास के सामने सौंदर्यीकरण किये जा रहे सिदो कान्हू पार्क का सौंदर्यीकरण जुडको की ओर से किया जा रहा है. लेकिन यहां भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है.
सरायकेला दुर्गा मंदिर के समीप बन रहा भवन, सूचना बोर्ड नदारद
सरायकेला पब्लिक दुर्गा मंदिर के समीप भवन का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन यहां भी सूचना बोर्ड नहीं है. इसके कारण लोगों को यह भी पता नहीं है कि किसी चीज का भवन बन रहा है.आखडाशाल सड़क निर्माण स्थल पर नहीं लगा है सूचना बोर्ड
आखडाशाल श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए सड़क चौड़ीकरण कर गार्डवाल बन रहा है. लेकिन अबतक वहां भी सूचना बोर्ड नहीं लगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

