खरसावां. खरसावां की तेलायडीह पंचायत भवन में गुरुवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए ऐसे शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को विभागीय दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े. बताया कि सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान सरल और समयबद्ध ढंग से करने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रामीणों को विभिन्न सेवा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया. विधायक ने पात्र व्यक्तियों से आवेदन करने और अपने आसपास के वंचित परिवारों को भी शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपील की. मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.
शिविर लगाकर लिया आवेदन परिसंपत्तियों का वितरण :
झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011 अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ प्रदान दिया गया. पात्र लाभुकों में प्रमाण पत्र के साथ परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवोलकन किया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों से आवेदन लिये गये. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई सीधे लोगों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर बासंती गागराई, प्रधान माझी, कप्तान सिंकु, सीनी गागराई, डॉ वीरांगना सिंकु समेत अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

