23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : राष्ट्रपति से सम्मानित हुए सरायकेला डीसी नितिश कुमार सिंह

आदि कर्मयोगी अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने सरायकेला-खरसावां जिले का चयन किया

सरायकेला.

जनजातीय सशक्तीकरण के क्षेत्र में झारखंड ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करायी है. केंद्र सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियांवयन के लिए झारखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया. झारखंड राज्य की ओर से आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने सम्मान प्राप्त किया. राज्य के सरायकेला-खरसावां और पाकुड़ जिलों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सरायकेला-खरसावां को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण किया. वहीं, पाकुड़ जिला को आदि कर्मयोगी अभियान में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यह सम्मान उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रहण किया.जनजातीय उत्थान में उल्लेखनीय कार्यआदि कर्मयोगी अभियान के तहत सरायकेला जिला प्रशासन ने पीएम जन-मन योजना के माध्यम से कुचाई प्रखंड के अत्यंत पिछड़े बिरहार टोला गांवों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया.

जिले के कई गांवों में सौ प्रतिशत परिवारों को बिजली, पेयजल और राशन उपलब्ध कराया गया. साथ ही बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण कर जनसुविधाओं का विस्तार किया गया. धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत कुचाई के 40 से अधिक और खरसावां के 20 से अधिक आदिम जनजाति बहुल गांवों को चिन्हित कर ग्राम सभाओं के माध्यम से विकास योजनाओं को पहुंचाया गया. इसी तरह, पाकुड़ जिला प्रशासन ने भी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कई नवाचार कार्य किये. जिसके परिणामस्वरूप उसे देशभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ. जिले के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel