खरसावां.
रांची के खेलगांव में 11 और 12 अक्तूबर को आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2025 में मॉडल स्कूल खरसावां के समीर बेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बालक वर्ग के अंडर-19 तीरंदाजी में कक्षा 12वीं आट् र्स के विद्यार्थी समीर बेहरा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 615 स्कोर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के साथ समीर बेहरा अब एसजीएफआइ की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगा. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर में मणिपुर के इंफाल में आयोजित की जाएगी.समीर ने अंडर-14 व 17 वर्ग में दो बार झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है
समीर ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. प्रभारी प्रधानाचार्या बासमती मिश्रा ने बताया कि समीर तीरंदाजी के साथ पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उनका लक्ष्य देश का प्रतिनिधित्व कर ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन करना है. समीर ने पहले अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. खरसावां के टुनियाबाड़ी निवासी समीर बेहरा तीन भाइयों में मझले हैं. उनके पिता इंद्रजीत बेहरा और माता संजू बेहरा मजदूरी करते हैं. समीर की इस सफलता पर स्कूल के शिक्षक और सभी स्टाफ में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य बासमती मिश्रा, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महंत, सतीश सेन प्रधान, प्रभात कुमार महतो, विकास चंद्र महतो, बासंती महतो, सुनीता महतो, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो और सुनीता देवी ने समीर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

