बड़ाबांबो
. खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत के गोपालपुर फुटबॉल मैदान में कुड़मी समाज ने फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. विभिन्न क्षेत्रों से 24 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. फाइनल में एलएमसी रोलाडीह ने खतवाकूदर को 1-0 से हराकर ट्रॉफी जीती. समापन समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगबंधु महतो व एसआइ हृषिकेश महतो ने विजेता रोलाडीह को 30 हजार, उपविजेता खतवाकूदर को 20 हजार रुपए दिये. तीसरे स्थान पर जूनियर स्टार कृष्णापुर (सीनी) को 15 हजार व चौथे जोरडीहा एफसी को 8 हजार रुपए प्रदान किये गये. छठे स्थान पर शहीद निर्मल महतो रुगड़ी व लाइट क्लब सिदरी को 8-8 हजार रुपये मिले. जगबंधु महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल में रणनीति बनाकर भविष्य संवारने की अपील की. उद्घाटन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा व संरक्षक चिंतामणि महतो व संचालन रूपेश महतो ने किया. मौके पर सूरज महतो, पिंटू महतो, खगेश्वर महतो, समाजसेवी केशव महतो, नीतीश महतो, पंकज महतो, प्रदुम महतो, जयराम महतो, विक्की महतो, हर मोहन महतो, संजय महतो, मोहन महतो समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

