Road Accident| सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई में गुरुवार (3 अप्रैल 2025) की देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान कुचाई थानांतर्गत मारांगहातु गांव निवासी 45 वर्षीय गोंडो बांकिरा और 42 वर्षीय तुराम बांकिरा के रूप में हुई है. घायल की पहचान 40 वर्षीय राम सिंह गागराई के रूप में हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दो लोगों की मौत, एक गंभीर
कुचाई में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से गुरुवार की रात एक बाइक जा टकरायी. घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बाइक में सबसे पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल राम सिंह गगराई को कुचाई के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोंडो बांकिरा और तुराम बांकिरा को सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें
बोकारो में बंद का दिख रहा असर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, वीरान पड़ी हैं सड़कें
झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम
Deoghar news : जसीडीह के बरवा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन लोग घायल