चौका
. चौका स्थित श्रीश्री सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी की अध्यक्षता में शहीद अजीत धनंजय महतो स्मृति समिति की बैठक हुई. जिसमें पुराने समिति को भंग कर नये समिति का पुनर्गठन किया गया. बैठक में शहीद अजीत- धनंजय स्मृति समिति की ओर से हर वर्ष गरीब परिवारों के बीच सामूहिक विवाह एवं मैट्रिक इंटर में टाॅपर छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का विचार हुआ.
इस दौरान समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुफल चंद्र महतो, वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव एवं जयदेव साव, उपाध्यक्ष राजेन उरांव एवं अमृत रंजन महतो, सचिव शिवेश्वर महतो, उप सचिव सुभाष चंद्र मार्डी एवं परिक्षित महतो, महासचिव जीतू सिंह मुंडा एवं मनोरंजन महतो, कोषाध्यक्ष गुरुचरण साव, सह कोषाध्यक्ष मिंटू गुप्ता को बनाया गया. इस अवसर पर शहीद अजीत धनंजय महतो स्मृति समिति के पूर्व अध्यक्ष माधव सिंह मानकी को शाॅल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नव नियुक्त समिति के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर नये समिति को कार्यकाल को सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिस्मा सौंपा गया. इस अवसर पर हिकिम महतो, खगेन महतो, बसंत प्रमाणिक , ठाकुर दास मांझी, कुनाराम बास्के, सुकराम बेसरा, भदरू सिंह सरदार, शत्रुघ्न महतो, तारकेश्वर महतो, परेश महतो, समर नाथ उरांव, बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

