खरसावां.
टीआरसीएससी संस्था की ओर से ‘स्वयं’ परियोजना के तहत शनिवार को कुचाई की छोटासेगोई पंचायत भवन में ग्रामसभा/पीआरआइ के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बाल संरक्षण व बाल विकास से जुडे मुद्दों पर स्वस्थ कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए स्वयं परियोजना के साथ संबंध सुदृढ़ करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बताया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन मुखिया लुदरी हेंब्रम द्वारा किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी से एकजुट होकर बच्चों के हित में काम करने का आग्रह किया गया. कार्यशाला के दौरान बच्चों के अधिकार, स्वस्थ, पोषण, शिक्षा व बाल सुरक्षा के मुद्दे जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी. वीडियो के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा भी हुई. साथ ही बाल संरक्षण से जुडे मामलों में ग्रामसभा व समुदाय की भूमिका, आपसी समन्वय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. स्वयं परियोजना द्वारा निर्मित, स्वस्थ कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण व बच्चों द्वारा गठित सभी ‘ग्राम बाल संरक्षण व विकास समितियों’ को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया. टीआरसीएससी संस्था के फाउंडर मेंबर डॉ. सुरेश प्रसाद साहू, परियोजना सलाहकार रजत मित्रा ने कार्यशाला का संचालन किया. मौके पर मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन कॉर्डिनेटर मधुमिता दास, परियोजना के सदस्य, छोटासेगोई पंचायतों से मुखिया, उप मुखिया, स्वयंसेवक, मुंडा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

