खरसावां. खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और सड़क निर्माण के क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति पर भी प्रकाश डाला. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. कहा कि यह दिन राज्य के महान क्रांतिकारियों और आंदोलनकारियों को स्मरण और सम्मान करने का अवसर है. साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक उन्नति में सक्रिय योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम में मुखिया सुनीता तापे, बीपीओ पंकज महतो, मो. माजिद खान सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
जेएसएलपीएस की एफटीसी (बेहतर कार्य करने वाले):
अनिता कुमारी सोय, बादल सोय, सीमा मिश्रा, देवव्रत प्रधान, फूलो सिद्धु, दीपक महतो, भक्तू महतो, सुषमा साहदेव, सुकमती सुरिन, रीना देवी, प्रीति मेराल, प्रियंका लागुरी इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिताओं के परिणाम
क्विज प्रतियोगिता: खुशबू महतो, संदीप महतो, ग्लोरिया नायक, संगीता प्रमाणिकनिबंध प्रतियोगिता: दुर्गापरी महतो, काजल महतोपेंटिंग प्रतियोगिता: शिवम सोय, प्रियंका महतो
गायन प्रतियोगिता: सुमन महतो, भूषण माझीनृत्य प्रतियोगिता: किरन सोरेन, पायल अमंग विशेष सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र
उत्कृष्ट पंचायत सचिव : सलिल कुमार सामलउत्कृष्ट रोजगार सेवक: सुजीत प्रधान
अबुआ आवास योजना के लिए प्रशस्ति पत्र: रेहाना खातून, रोशन खातूनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

