खरसावां. गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह, नारायणपुर व चामारु (खरसावं विस क्षेत्र) में शुक्रवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है. ताकि लोगों को विभिन्न विभागों का चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्रता पूरा करने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के जरिये लाभान्वित करें. ग्रामीणों की समस्याओं का सरल व पारदर्शी ढंग से ससमय समाधान करें. साथ ही विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित लोगों से जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सेवा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
शिविर लगाकर आवेदन लिया गया, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
विधायक दशरथ गागराई सीधे लोगों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. सभी पात्र लाभुकों में प्रमाण पत्रों के साथ परिसंपत्तियों को भी वितरण किया. दर्जनों लोगों के आवेदनों के अनुरूप ऑनस्पॉट समाधान करते हुए झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011 अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ दिया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी. साथ ही नौनिहालों की मुंहजुट्ठी की रस्म निभायी गयी. आवास, राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को भी स्वीकृति पत्र दिया गया. जेएसएलपीएस की ओर से महिला समितियों में चेक बांटा गया.शिविर में लगे स्टॉल का विधायक ने किया अवलोकन
विधायक ने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का अवोलकन किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर बासंती गागराई, बीडीओ प्रवीण सिंह, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, पंकज प्रधान, प्रकाश महतो, बांधडीह मुखिया सीनी बोईपाई, नारायणपुर मुखिया रुईदास हो, चामारु सावित्री मुदी, फोरमैन सोरेन, मनसा टुडू, शैलेंद्र महतो, शंकर सतपथी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

