21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल में भाजपा ने सिर्फ जुमलेबाजी की : गागराई

खूंटी लोस क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नुवागांव के कालापाथर गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

खरसावां:खूंटी लोस क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नुवागांव के कालापाथर गांव में जनसंपर्क किया. जहां विधायक ने संवाद में कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के हिस्से की राशि को रोक कर यहां के विकास को भी प्रभावित करने का कार्य किया. पिछले दस साल में भाजपा ने सिर्फ जुमलेबाजी की. अब लोस चुनाव में फिर एक बार नये-नये जुमलों के जरिये भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. मोदी की गारंटी भी एक चुनावी जुमला ही है. इसलिए लोगों को सचेत हो कर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है. झारखंड ही नहीं, बल्कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है. राज्य के सर्वमान्य नेता हेमंत सोरेन द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से घबरा कर भाजपा ने षड्यंत्र रच कर उन्हें जेल भेजा. मौके पर मांगीलाल महतो, अनूप सिंहदेव, बसंती गागराई, संजय प्रधान, नंदी प्रधान, बासुदेव महतो, जन्नत हुसैन, राज बक्शी, सुधीर महतो, सुमंत बेहरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें