12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : निलंबित डीलरों की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद्यान्न आपूर्ति, दाल-भात योजना, डाकिया योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, इ-केवाईसी, डीलर टैगिंग-रीटैगिंग, एनएफएसए अंतर्गत खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी हासिल की. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का समय पर वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने पीडीएस डीलरों द्वारा वितरण में प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने, इ-केवाईसी कार्य में तेजी लाने, शत-प्रतिशत कार्डधारियों का केवाइसी पूर्ण कराने तथा जिन क्षेत्रों में तकनीकी या नेटवर्क संबंधी बाधाएं हैं, वहां विशेष शिविर आयोजित कर शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लाभुकों द्वारा इ-केवाईसी में सहयोग नहीं किया जा रहा है या अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, उनकी स्थलीय जांच कर नियमानुसार नाम विलोपित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए. उपायुक्त ने सभी निलंबित डीलरों के जांच रिपोर्ट शीघ्र जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने तथा प्रखंड अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जांच रिपोर्ट एवं अनुशंसाओं के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश डीएसओ को दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel