खरसावां.
खरसावां विस क्षेत्र के कोलाबिरा (गम्हरिया प्रखंड) में झामुमो का कार्यालय खोला गया. विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस कार्यालय के जरिये भी क्षेत्र की जनता को अपनी बातें उन तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. क्षेत्र की आम जनता इस कार्यालय में संपर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं को उन तक आसानी से पहुंचा पायेगी. जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी संवेदनशील है. मिशन मोड में क्षेत्रीय समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है. विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी जनता व उनके बीच सेतु बनकर कार्य करने की अपील की. इस दौरान विधायक ने कार्यालय में स्थानीय लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर समस्याओं को सुना. इस दौरान बासंती गागराई, बासुदेव महतो, पंकज प्रधान आदि मौजूद थे.घाटशिला में जीत पर झामुमो ने बड़ाबांबो में मनाया जश्न
बड़ाबांबो. घाटशिला विस उपचुनाव में झामुमो की जीत की खुशी में बड़ाबांबो में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. खरसावां प्रखंड के भाग-1 झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी और ढोल-नगाड़ों के बीच खुशी साझा की. यहां जुलूस बड़ाबांबो झामुमो कार्यालय से सोमाय गागराई चौक तक निकाली गयी. इस मौके पर नायडू गोप, सानगी हेम्ब्रम, दशरथ महतो, सुकरा महतो, यशवंत प्रधान, रंगबाज बेहरा, मुरारी महतो, नगेन सोय, महेंद्र नायक, चिंतामणी महतो, अभिमन्यु नायक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

