सीनी. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को सीनी के एचसी क्लब स्थित मनसा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मां मनसा की पूजा कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में सामाजिक समरसता की भावना बनी रहती है. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिल कर उनका हाल जाना. मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार, मुखिया जयवंती मुर्मू, पंचु मुखी, चित्तरंजन मुखी, सोमनाथ मुखी, मुकेश मुखी, मनोज शर्मा, मुरली प्रधान, निरंजन सिंह, रंगलाल प्रसाद, परितोष राय, मोतिलाल रजक, राहुल दास आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि सीनी में भव्य पंडाल बना कर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

