खरसावां.
नये साल के पहले रविवार को सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जिलेभर में लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते हुए नये साल का स्वागत उल्लासपूर्वक किया. सबसे ज़्यादा रौनक चांडिल डैम में देखने को मिली, जहां स्थानीय लोगों के साथ जमशेदपुर, पुरुलिया, चाईबासा, बुंडू और तमाड़ क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. लोगों ने यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए नौकाविहार किया और साइबेरियन पक्षियों की तस्वीरें कैमरे में कैद कीं. अन्य पिकनिक स्थलों में खरसावां का आकर्षणी मंदिर मैदान और सोना नदी के रामगढ़ घाट, कुचाई का बिदरी घाट, सरायकेला का माजणाघाट और मिरगी चिंगड़ा, राजनगर का काशिदा डैम व भीमखंदा और गम्हरिया का सीतारामपुर डैम व गांजिया बैराज शामिल रहे. जगह-जगह लोगों ने नाच-गाने, पकवान बनाने और सामूहिक भोजन का आनंद लिया. चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़ से होटल, ढाबा और बोटिंग संचालकों का कारोबार खूब चला. खाने और नौकाविहार के लिए लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

