Seraikela Kharsawan News : पिकअप वैन पलटा, एक घंटा जाम

पुआल लदा पिकअप वैन (जेएच 05 डीआर 2990) अनियंत्रित होकर पुल के बीच पलट गया
राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया. मुरुमडीह पुल के ऊपर पुआल लदा पिकअप वैन (जेएच 05 डीआर 2990) अनियंत्रित होकर पुल के बीच पलट गया. घटना के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, मुरुमडीह पुल की स्थिति काफी जर्जर है. पुल की एक ओर की रेलिंग टूट चुकी है. इससे वाहनों का आवागमन जोखिम भरा बना हुआ है. सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. यातायात को बहाल कराने में जुट गये. जेसीबी की मदद से पुआल लदे पिकअप वैन को पुल से हटाया गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से वैन को हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ किया गया, इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










