खरसावां
. कुचाई प्रखंड की रुगुडीह पंचायत अंतर्गत चेतनटोला से बबुआंग टोला (नीमडीह गांव) तक बन रही पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुखिया करम सिंह मुंडा सहित ग्रामीणों ने बुधवार को कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की ओर से हो रहे निर्माण में सीमेंट, गिट्टी व बालू के मिश्रण का अनुपात सही नहीं रखा गया है. सीमेंट की मात्रा कम है तथा 8 इंच की जगह कहीं 4 तो कहीं 6 इंच की ढलाई की जा रही है. ढलाई से पूर्व सड़क पर न तो पानी का छिड़काव किया गया और न ही रोलर चलाया गया. साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर का भुगतान नहीं हो रहा है. योजना का डिस्प्ले बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.मानकों की हो रही अनदेखी:
मुखिया करम सिंह मुंडा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान सारे मानकों की अनदेखी की जा रही है. विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लूट बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने विभागीय अभियंता और संवेदक की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि वे इस विषय में उपायुक्त से भी मिलकर शिकायत दर्ज करेंगे. मुखिया के साथ मधुसूदन मुंडा, पांडा मुंडा, मार्शल मुंडा, हिंदू मुंडा, बुद्धू मुंडा, कुंडिया मुंडा, भाव सिंह मुंडा और लुकिन मुंडा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.42 लाख से 0.4 किमी बन रही सड़क:
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 42 लाख की लागत से 0.4 किमी लंबी सड़क का निर्माण पहली बार किया जा रहा है. सड़क का शिलान्यास 1 दिसंबर 2025 को हुआ था. सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी.
– अनियमितता की शिकायत पर कार्य रोक दिया गया है. मटीरियल की जांच लैब में करायी जायेगी और खराब हिस्से को उखाड़कर दोबारा बनाया जायेगा. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. –सरोज कुमार
, जूनियर इंजीनियर, ग्रामीण कार्य विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

