खरसावां. खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थी के नौ समूहों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अबीर, चमकीला पाउडर, चावल व ईटा का पाउडर, फूल और आदि से रंगोली को सुसज्जित कर कला का प्रदर्शन किया. इसमें कक्षा नौ की पायल दास ग्रुप को प्रथम, कक्षा पांचवीं की लक्ष्मी गोडसोरा ग्रुप को द्वितीय और कक्षा 10वीं की पूनम नायक ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने कहा की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सबों के सामने लाकर, उन्हें समूह में काम कर पाने की भावना को विकसित करना है. शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा की रंगोली हमारे चारों ओर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देती है. शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

