सरायकेला.
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति कार्य को सुनिश्चित करने के लिए डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में किसानों के पंजीकरण, लैंपस संचालन, अधिप्राप्ति प्रक्रिया और निरीक्षण व्यवस्था की समीक्षा की गयी. पंजीकरण की प्रगति लक्ष्य से कम पायी गयी, इसलिए बीडीओ, सीओ, कृषि पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अगले पांच दिन में सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये गये. डीसी ने प्रखंड स्तर पर समिति की बैठक कर समग्र कार्ययोजना बनाने और पोर्टल पर इन-एक्टिव किसानों को सक्रिय कर शीघ्र पंजीकरण पूरा करने को कहा. जिले में 27 लैंपस में धान की खरीद होगी. इसके लिए पांच राइस मिलों को चिह्नित किया गया है. लैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाने और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. डीसी ने जिला आपूर्ति और सहकारिता पदाधिकारियों को नियमित निगरानी और सुधारात्मक कार्रवाई का दायित्व सौंपा तथा आवश्यकता अनुसार राइस मिलों की संख्या बढ़ाने को कहा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, जिला कृषि पदाधिकारी रोशन नीलकमल, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.इन केंद्र में होगी धान की खरीद
धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला की ओर से 27 केंद्र चिह्नित किये गये हैं, जिनमें सरायकेला व मुरुप लैम्पस, खरसावां, दलभंगा, कुचाई, जामबनी, गोबिन्दपुर, जोनबनी, जुमाल, यशपुर, नारायणपुर, बाधडीह, बडाकांकड़ा, चांडिल, भादुडीह, लेपाटांड़, सितु, बामनी, सीमागुड़ा, झिमड़ी, लकड़ी, तिरुलडीह, तथा दुलमी लैम्पस शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

