अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक संग संसाधन व कर्मियों की कमी से आइसीयू शुरू नहीं हुई
सरायकेला.
सदर अस्पताल में अब इंडोर बेड, ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और एमटीसी केंद्र में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर पहल शुरू हो चुकी है. 100 में से 80% बेड में पहले ही कनेक्शन हो चुका है. शेष पर कार्य जल्द शुरू होगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि यह सुविधा ऑपरेशन के दौरान मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.2022 में आइसीयू का हुआ था उद्घाटन
2022 में उद्घाटन के बावजूद सात बेड वाले आइसीयू में अब तक सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं हैं. गेल इंडिया के सहयोग से उस समय आइसीयू व बेड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कनेक्शन किया गया था. पर अबतक आइसीयू चालू नहीं हो पायी है. इसका कारण विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ आवश्यक संसाधन एवं कर्मियों का अभाव बताया जा रहा है. उद्घाटन के बाद से ही यह यूनिट बंद पड़ी है. डॉक्टरों और संसाधनों की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है.राशि उपलब्ध करायी गयी है
सदर अस्पताल के रखरखाव के लिए सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करायी गयी है. इस राशि को अस्पताल के अधीक्षक को खर्च करने का अधिकार है. -डॉ अजय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, सरायकेला खरसावांओटी व एमटीसी केंद्र में होगी सप्लाई
कोरोना काल में 80 बेड में पाइपलाइन लगायी गयी थी. इसमें कई खराब हो गयी है. साथ ही ओटी व एमटीसी केंद्र में भी पाइपलाइन से सप्लाई की जायेगी. इसके लिए पहल की गयी है. -डॉ नकुल चौधरी अस्पताल उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है