खरसावां. कुचाई के आम बगान में कांग्रेस पार्टी की बैठक फागू मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवनियुक्त सरायकेला-खरसावां कांग्रेस जिलाध्यक्ष राज बागची का स्वागत किया गया. इस अवसर पर राज बागची ने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ से लेकर प्रखंड स्तर तक सशक्त बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की. राज बागची ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बैठक का संचालन सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राज बागची के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बूथ से लेकर जिलास्तर तक और अधिक मजबूत होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कुचाई प्रखंड में जल्द ही ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. बैठक में कृष्णा सोय, रसिक लाल सोय, बागुन मुंडा, कुशल सामड, दुबराज महतो, राजीव कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

