सरायकेला. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. जहां डीसी द्वारा कुछ मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जनता दरबार में सरायकेला स्थित गेस्ट हाउस के समीप पड़ोसी द्वारा भूमि सीमा से सटाकर घर निर्माण करने, अंचल कार्यालय में बंदोबस्त संबंधी पंजी ट्रू में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं किये जाने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत करनडीह में भारत ऑटोमोबाइल प्रालि के निदेशक द्वारा जबरन कब्जा की गयी भूमि को मुक्त कराने व राजनगर और नीमडीह अंचल अंतर्गत भूमि विवाद व लंबित म्यूटेशन, महिला उत्पीड़न समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

