सरायकेला. भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा गुजरात के एकतानगर कावेडिया में 1 से 15 नवंबर 2025 तक आयोजित भारत पर्व में कलाकारों द्वारा सरायकेला शैली छऊ नृत्य, नाविक, राधाकृष्ण, आरती, फूलो बसंत समेत लोक कला की प्रस्तुति होगी. राजकीय छऊ कला केंद्र के पूर्व निदेशक सह संगीत नाटक अवार्डी गुरु तपन पटनायक के नेतृत्व में कलाकार इस दौरान माटीर मोनीषो (मिट्टी के मानव) नृत्य और पताका नृत्य भी करेंगे. यह कार्यक्रम भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं को प्रदर्शित करने वाला 15 दिन का सांस्कृतिक समागम है, जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर, एकतानगर में आयोजित हो रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य “एक भारत, श्रेष्ठ भारत ” की भावना को दर्शाना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है. अतः छऊ नृत्य सहित झारखंड की लोक कला की यह प्रस्तुति भारत पर्व के दौरान गुजरात में सांस्कृतिक समृद्धि में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी.
ये कलाकार करेंगे नृत्य प्रस्तुत:
गुरु पटनायक के निर्देशन पर कलादल में स्वंय गुरु तपन कुमार पटनायक, देवराज दुबे, गोपाल पटनायक, गणेश परिक्षा, प्रदिप कुमार कवि, सुश्री कुसमी पटनायक, गीतांजली हेंब्रम, रजतेंदु रथ, धसरा महतो, प्रफुल्ल नायक, ठंगरु मुखी, गंभीर महतो, कोलकाता से सुश्री सौमित्रा भौमिक, रांची से बरखा लकड़ा, मेदनीपुर से अनन्या विश्वास व ओडिशा से शुभश्री महंती शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

