राजनगर.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर गुरुवार की शाम करीब सात बजे अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना केशारगाड़िया गांव के पास हुई. तेल टैंकर और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे टैंकर पलट गया. इससे चालक बोनट में फंस गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मोहित को बाहर निकाला गया. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर भेजा. उसकी गंभीर स्थिति को देख एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर किया गया. बिहार के बेगूसराय निवासी मोहित कुमार (29) जमशेदपुर से तेल टैंकर लेकर झींकपानी जा रहा था. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भुरकुली की ओर भागा और वाहन छोड़कर फरार हो गया.सिजुलता के पास ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर
दूसरी घटना में सिजुलता गांव के पास चाईबासा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी गौरव कुमार सिंह (34) की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. रुंगटा स्टील प्लांट, चालियामा से ड्यूटी करके लौट रहे गौरव पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के बाद सड़क पर निकले थे, तभी यह हादसा हुआ. वे गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है. ट्रक और ट्रेलर चालकों की तलाश जारी है. यह घटना सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

