खरसावां. कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मैच में आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई को पराजित कर नव प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह की टीम चैंपियन बनी. जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई को पराजित कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांगूडीह चैंपियन बना. फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ लेखापाल कृष्णा मोहन महतो ने किया. कृष्णा महतो ने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना उत्पन्न होती है. इस मौके पर तिलक प्रसाद महतो, कुशल सिंह सोय, कृष्ण सिंह मुंडा, उमेश सोय, देवेन्द्र कुम्हार, श्रीकांत महतो, रमेश बांकिरा, निशिमा हस्सा, मंजु पूर्ति, मोनिका सोय, शारदा पूर्ति, उत्तम प्रधान, विभीषण पूर्ति, प्रदीप महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

