सरायकेला.
समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें व समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी. उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर अधिकारियों को त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम में विलोपित होना, कुकड़ू प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन पश्चात लाभ न मिलने, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित आदिवासी कला केंद्र की लंबित बकाया राशि का भुगतान, चांडिल प्रखंड में खतियानी जमीन पर न्यायालय में विवाद लंबित होने के बावजूद जबरन निर्माण किये जाने व मना करने पर मारपीट करने, राशन कार्ड में सुधार, आयुष्मान कार्ड निर्माण समेत विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

