सरायकेला. सरायकेला जिले के विभिन्न टोल रोडों की जर्जर स्थिति और जेआरडीसीएल(झारखंड रोड़्स एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) द्वारा मरम्मत नहीं किये जाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर से मुलाकात की. उन्होंने जेआरडीसीएल कंपनी को अविलंब सड़कों की मरम्मत करने का आग्रह किया. भाजपा नेता ने बताया कि हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सरायकेला डीसी ने जीआरडीसीएल को सड़क के गड्ढों की मरम्मत और मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. सुमित चौधरी ने कहा कि उन्होंने स्वयं कई बार कंपनी से सड़क किनारे की नालियों की सफाई और मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नहीं होने से बरसात के समय नालियों का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी होती है.
हाइमास्ट लाइट मरम्मत में खानापूर्ति का आरोप:
सुमित चौधरी ने बताया कि हाल ही में जीआरडीसीएल कंपनी द्वारा बिरसा चौक स्थित हाइमास्ट लाइट की मरम्मत की गयी, लेकिन गैरेज चौक और कोर्ट मोड़ की लाइटें अब भी खराब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने मरम्मत कार्य में खानापूर्ति की है और अधूरा काम छोड़ दिया गया है.उखड़ रहे स्पीड ब्रेकर, वाहनों को हो रहा नुकसान:
भाजपा नेता ने बताया कि सड़कों पर लगे अधिकतर स्पीड ब्रेकर टूट चुके हैं, जिनमें लगे नट-बोल्ट से वाहन पंक्चर हो रहे हैं. इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गयी है. समस्या पर अवगत होते ही डीटीओ गिरिजा शंकर ने जेआरडीसीएल को क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत करने का निर्देश दिया और अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

