सरायकेला. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बुधवार को डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिले के तीन आकांक्षी प्रखंड में गम्हरिया, सरायकेला और कुकड़ू से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. डीडीसी ने निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध करायी जाये. विशेष रूप से किसानों की आय वृद्धि, रोजगार सृजन, स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया. उन्होंने योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग, जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं जनभागीदारी को बढ़ाने, जन-जागरुकता अभियान चलाने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करने के निर्देश दिये. बैठक में रोजगार सृजन के लिए स्वयं सहायता समूहों और उद्यमशीलता गतिविधियों को प्रोत्साहित करने व आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन निगरानी करने पर भी जोर दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह, सरायकेला बीडीओ यस्मिता सांह, गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

