21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : डॉ. कलाम के विचार छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत

डॉ. कलाम का छात्रों से गहरा आत्मीय संबंध था

खरसावां. खरसावां स्थित मिशन ऑफ इलोहिम स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती उत्साहपूर्वक मनायी गयी. विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार महतो ने डॉ. कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि डॉ. कलाम का छात्रों से गहरा आत्मीय संबंध था, इसलिए उनके जन्म दिवस 15 अक्टूबर को विश्वभर में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है. पंकज महतो ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन और विचार विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन का उद्देश्य विद्यार्थियों में समान शिक्षा के अवसर, रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहन, तथा उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना है. इस अवसर पर विद्यार्थियों को हैंड वॉशिंग से जुड़ी जानकारी भी दी गयी. उन्हें स्वच्छता बनाए रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्राचार्य बासुदेव महतो, संयुक्ता कालिंदी, सीमा लकड़ा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

सरकारी विद्यालयों में मना हैंड वॉशिंग डे

सरायकेला. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को विश्व हैंड वॉशिंग डे मनाया गया. विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाकर स्वच्छता का महत्व बताया गया. सरायकेला के बालक मध्य विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी सिन्हा ने किया. सभी ने मिलकर छात्रों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया सिखायी. कंचन ने कहा कि मानव शरीर की लगभग 70 प्रतिशत बीमारियां पेट से उत्पन्न होती हैं और कीटाणु हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं. कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली. कार्यक्रम में डोली दास, अनिल कुमार मिश्रा, धीरज कुमार सिंह व विक्रम सामल सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel