सरायकेला.
दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल के परामर्शदात्री समिति की बैठक कोलकाता के एक होटल में हुई.बैठक में डीआरयूसीसी समिति सदस्य सह मनोज चौधरी शामिल हुए.
बैठक में चौधरी ने सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग रखी. कहा कि सरायकेला में रेलवे कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण शिक्षण मेडिकल व्यापार से जुड़े सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. कहा कि सीकेपी मंडल के सबसे अधिक राजस्व देने वाले कोल्हन कमिश्ररी चाईबासा जिला मुख्यालय में रेलवे सुविधाएं कई दशकों से नहीं के बराबर है. चाईबासा जिला मुख्यालय से देश की कनेक्टिविटी की बात छोड़िए नजदीक के बड़े शहर टाटानगर, राज्य की राजधानी रांची और देश की राजधानी नई दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के लिए भी कोई रेलवे सुविधा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने चाईबासा से सुबह के समय चाईबासा -रांची, चाईबासा -हावड़ा और चाईबासा-पुरी, चाईबासा-नई दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा मुहैया कराने एवं चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों के लेट चलने, अचानक ट्रेनों का रद्द करने पर होने वाली परेशानी से अवगत कराया एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा, खड़गपुर मंडलों के स्टेशनों, यात्रियों और आम जनता के हितों में कई मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

