12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : लोक अदालत व मध्यस्थता से विवादों का सहज समाधान संभव

टांगरानी में पहुंचा चलंत लोक अदालत वाहन

राजनगर.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में सोमवार को चलंत लोक अदालत वाहन राजनगर प्रखंड पहुंचा. प्रखंड कार्यालय में औपचारिक स्वागत के बाद टीम टांगरानी गांव गयी, जहां ग्रामीणों के बीच विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार पोद्दार ने चलंत लोक अदालत के उद्देश्य, महत्व और इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आमजन को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना, छोटे-मोटे विवादों का त्वरित एवं सरल समाधान करना तथा नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है.

अधिवक्ता पोद्दार ने बताया कि कानूनी जानकारी के अभाव में लोग वर्षों तक परेशान रहते हैं, जबकि लोक अदालत और मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का सहज समाधान संभव है. उन्होंने बाल विवाह, डायन प्रथा और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने वाले कानूनों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पात्र और जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पीएलवी भक्तू मार्डी, झरना राउत, राम सोरेन, रमेश हांसदा, आरके भकत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel