खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरुनिया में वर्ष 2025-26 के तहत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के 10 विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में उलीराजाबासा, मटकोबेड़ा, पताहातु, भोया, आबरू, पुरुनिया, बाच्चोमहातु, खूंटपानी, बासाकुटी स्कूल की रसोइया ने भाग लिया.
प्रतिभागियों ने विभिन्न पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजन प्रस्तुत किये, जिनकी स्वाद, पोषण मूल्य और प्रस्तुति के आधार पर जांच की गयी. निर्णायक मंडली में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन सतपथी, बीपीओ राजेश खलखो, बीआरपी समेत सभी शिक्षक शामिल थे. निर्णायकों के मूल्यांकन के आधार पर प्राथमिक विद्यालय मटकोबेड़ा की टीम को प्रथम तथा मध्य विद्यालय पाताहातु व आबरू को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. बीइइओ तपन सतपथी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता अब जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

