10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 10 किमी दौड़ : महिला में ललिता और पुरुष वर्ग में मांगू अव्वल

सरायकेला. तिरुलडीह में जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड की तिरुलडीह पंचायत में गुरुवार की 15वें जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को बीडीओ राजश्री बाखला ने कहा कि खेलकूद शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए अनिवार्य है, क्योंकि शारीरिक मेहनत आज की आधुनिक जीवनशैली में कम होती जा रही है. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. यदि उन्हें उचित मंच मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. प्रतियोगिता में पुरुष-महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ अंडर-14 से अंडर-20 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. विजेताओं को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, सिकंदर महतो, लक्ष्मण महतो, दामुदार जामुदा, प्रेमाशीष महतो, लखन सरदार, विषो प्रधान मौजूद थी.

इन्होंने मारी बाजी

10 किमी दौड़ महिला वर्ग : ललिता सिंह मुंडा प्रथम, पुष्पा सिंह मुंडा द्वितीय, पानो बास्के तृतीय

10 किमी दौड़ पुरुष वर्ग : मांगू इंचगूटू प्रथम, कृष्णा झोंक द्वितीय, पूर्णचंद्र महतो तृतीय

अंडर 20 बालिका 6 किमी : मोनिका महतो प्रथम, भाग्यवती महतो द्वितीय, प्रियंका महतो तृतीय

अंडर 20 बालक 8 किमी : मुकेश कुमार प्रथम, पिंटू कुमार महतो द्वितीय, रोहित कुमार महतो तृतीय

अंडर 18 बालक 6 किमी : चंदन मांझी प्रथम, तूराम लेयांगी द्वितीय, मिलन सोय तृतीय

अंडर 18 बालिका 4 किमी : लक्ष्मी सिंह प्रथम, उर्मिला महतो द्वितीय, सुसोनी कर्मकार तृतीय

अंडर 16 बालक 2 किमी : बिंद्राय पूर्ति प्रथम, भागीरथ महतो द्वितीय, सहदेव महतो तृतीय

अंडर 16 बालिका 2 किलोमीटर : मनिषा सिंह मुंडा प्रथम, तोनुका महतो द्वितीय, सोमबारी मांझी तृतीय

अंडर 14 बालक 2 किमी : महेन्द्र सिंह मुंडा प्रथम, मंतोष सिंह मुंडा द्वितीय, उग्रसेन गोप तृतीय

अंडर 14 बालिका 2 किमी : पार्बती सिंह मुंडा प्रथम, अंबिका गोप द्वितीय, अंजू गोप तृतीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel